Close

    खेल कूद

    केन्द्रीय विद्यालय संगठन छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है| खेल समग्र विकास और स्वास्थ्य का निर्धारक है।केन्द्रीय विद्यालयों में खेलों के विकास ,छात्रों की खेल प्रतिभाओं के निखारने और प्रदर्शन के अनेक मंच उपलब्ध कराए जाते हैं|आजकल खेल कैरियर के रूप में प्रतिष्ठित हो चुके हैं| विद्यालयों में खेलों के आयोजन का एक सोपानिक कैलेंडर होता है-एक स्तर पर चयनित छात्र अगले स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। केविसं.क्लस्टर स्पोर्ट्स मीट, केविसं क्षेत्रीय स्पोर्ट्स मीट, केविसं नेशनल स्पोर्ट्स मीट। केविसं की टीमें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई)/सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट/खेलो इंडिया आदि आयोजनों  में भाग लेती हैं। यह संरचित दृष्टिकोण छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्रगतिशील मंच प्रदान करता है |

    स्कूली  शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार,फीफा, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से देश भर के जिलेवार चयनित पात्र विद्यालयों में 11 लाख फुटबाल वितरित कर रहा है। मुंबई संभाग के कई विद्यालयों को फीफा फ़ुटबाल वितरण का नोडल प्रभारी बनाया गया है |

    के वि सं.  मुंबई संभाग विभिन्न स्थानों पर के वि सं. राष्ट्रीय खेल के लिए मेजबान था। आयोजित कार्यक्रम:

    1. खेल-कूद
    2. धनुर्विद्या
    3. बैडमिंटन
    4. क्रिकेट
    5. तैरना
    6. रस्सी कूदना

    फोटो गैलरी

    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट केवीएस राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन
    • बैडमिंटन बैडमिंटन
    • पुरस्कार वितरण पुरस्कार वितरण
    • माननीय संयुक्त आयुक्त का दौरा माननीय संयुक्त आयुक्त का दौरा
    • माननीय संयुक्त आयुक्त का दौरा माननीय संयुक्त आयुक्त का दौरा
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट
    • तीरंदाज़ी के छात्रों के साथ माननीय संयुक्त आयुक्त तीरंदाज़ी के छात्रों के साथ माननीय संयुक्त आयुक्त
    • तीरंदाजी तीरंदाजी
    • तैरना तैरना
    • रस्सी कूदना रस्सी कूदना
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट स्केटिंग
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट तीरंदाजी
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट तैरना
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट व्यायाम
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट तैरना
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट व्यायाम
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट क्रिकेट
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट क्रिकेट
    • केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट बैडमिंटन
    • केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता रस्सी कूदना
    Riaan Chavan (Class III-A)

    मास्टर रियान देवेंद्र चव्हाण, कक्षा III ए के वि  1 देहुरोड ने एक ही दिन में एक बच्चे द्वारा साइकिल पर अधिकतम दूरी तय करने के खिताब के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स हासिल किया है।

    पिंपरी चिंचवाड़ स्कूल ओलंपिया खेलों में 1 स्वर्ण सहित 3 पदक*

    अंडर 8 14.01.2024 को आयोजित
    1) 100 मीटर स्वर्ण पदक प्रथम रैंक
    2) 50 मीटर रजत पदक दूसरी रैंक
    3)50 मीटर ×4 रिले रजत पदक
    द्वारा आयोजित
    माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शारीरिक शिक्षा शिक्षक महामंडल पिंपरी चिंचवाड़

    उन्होंने अंडर 8 में कांस्य पदक भी जीता

    फोटो गैलरी

    • केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता
    • केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता
    • केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता
    • केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता
    • केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केवीएस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता